बैतूल , अक्टूबर 20 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भैंसदेही विकासखंड के ग्राम पंचायत दादूढाना में दीपावली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब गांव के सोहन कवडे के इकलौते बेटे कृष्णा कवडे की कन्याकुमारी जिले के पलायम पट्टी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
हादसे के तीन दिन बाद जब रविवार को कृष्णा का शव गांव पहुंचा, तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। कृष्णा अपने साथियों के साथ जय सुंदर एलुमिनियम कंपनी में मजदूरी करने गया था। दीपावली पर घर लौटने की तैयारी में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
शव के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता सोहन कवडे गहरे सदमे में हैं, वहीं पैरालिसिस से पीड़ित मां बेटे का चेहरा देखकर फफक पड़ीं। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णा मेहनती और हंसमुख युवक था। उसने कुछ ही महीनों में काम सीख लिया था और दीपावली के बाद घर लौटकर परिवार के साथ रहना चाहता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित