बैतूल , अक्तूबर 01 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के सारणी में दुर्गा उत्सव के दौरान आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में नौ कन्याओं को मंच से नीचे बैठाने पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे "देवियों का अपमान" बताते हुए मंगलवार को जय स्तंभ चौक पर सद्बुद्धि यज्ञ किया और भाजपा नेताओं पर श्रद्धा और आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई नेता मंच पर बैठे थे, जबकि प्रतीक रूप से आमंत्रित नौ कन्याएं नीचे कुर्सियों पर बैठीं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा देवी-देवताओं का सम्मान केवल दिखावे में करती है।

वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की गई थी, उसके बाद मुख्य आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित