नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- केरल के कन्नूर के जिला प्रशासन ने कहा है कि पय्यानुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 18 पर बीएलओ पद पर कार्यरत अनीश जॉर्ज की मृत्यु काम के दबाव से तनाव के कारण नहीं हुई थी।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर सोमवार को कहा कि देशभर में बीएलओ पर मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम के कारण अत्यधिक दबाव बढ़ गया है और इससे पैदा हुए तनाव के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में बीएलओ की मृत्यु हो रही है।
प्रशासन ने कहा है कि अनीश वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं और उनके काम तथा अनुभव को देखते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण के बाद 30 जुलाई को मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन दुर्भाग्य से 16 नवंबर को सुबह वह अपने घर में मृत पाये गये जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जिला प्रशासन ने बताया है कि काम ज्यादा होने के दबाव से उनकी मृत्यु की खबरें गलत है। प्रशासन का कहना है कि उन्हें बूथ स्तर पर मतदाताओं को भरने के लिए 1065 फार्म दिये थे जिनमें से 825 वितरित किये गए और 240 आनलाइन लंबित दिखाए गये है। इस तरह से उनके काम की प्रगति की गति 77.46 प्रतिशत थी।
प्रशासन के अनुसार पुलिस तथा प्रशासन की जांच के बाद पाया गया है कि ये बात सही नहीं है कि उन पर मतदाता पुनरीक्षण के काम के कारण कोई तनाव था या अन्य किसी तरह का कोई दबाव था। बीएलओ की मृत्यु के कारणों की जांच का काम अभी चल रहा है लेकिन उन पर काम का दबाव नहीं था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित