सांगली , दिसंबर 08 -- महाराष्ट्र के सांगली जिले में कनेरी मठ के श्री कडसिद्धेश्वर स्वामी महाराज के खिलाफ लिंगायत समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला अक्टूबर 2025 में जत तहसील के बिलूर में एक प्रवचन के संबंध में दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, पड़ोसी कर्नाटक राज्य के बीजापुर जिले के बसवन बागेवाड़ी तहसील कस्बे के निवासी शिकायतकर्ता शंकरगौंड शिवांगौंड बिराजदार ने स्वामी के खिलाफ बसवन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत को जीरो नंबर के तहत जत पुलिस थाने में अग्रेषित कर दिया गया था।

शिकायतकर्ता ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए बसवन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी और आरोप लगाया कि स्वामी का 'दुर्भावनापूर्ण' इरादा समाज में नफरत फैलाने और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित