हरिद्वार , नवंबर 27 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के लक्सर-हरिद्वार रोड पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो सहोदर भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतकों की पहचान कटारपुर निवासी 21 वर्षीय साकिब और 19 वर्षीय वासिक के रूप में की है। दोनों पासपोर्ट संबंधी कार्य के लिए घर से निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जियापोता गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गये। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने दोनों को कुचल दिया। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र भंडारी ने बताया कि फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित