हरिद्वार , दिसंबर 20 -- उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।
शनिवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण महिला का शव बहता हुआ कनखल स्थित बैरागी कैंप के पास नदी की रेलिंग में अटक गया। शव दिखाई देने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित