हरिद्धार , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में कनखल पुलिस ने शनिवार को चैन छीनने की दो बड़ी वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दोनों आरोपी हरिद्वार, रुड़की और सहारनपुर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से दोनों को बैरागी कैंप क्षेत्र से दबोचा है।
आरोपी मधु बिहार कॉलोनी और मिश्रा गार्डन क्षेत्र में 20 सितंबर और चार अक्टूबर को हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं में अज्ञात बाइक सवार महिलाओं की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। दोनों प्रकरणों में कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर दोनों संदिग्धों की पहचान की और आज सघन जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शुभम मिश्रा और चांद अजमल को गिरफ्तार कर संबंधित पीली धातु की चेनें बरामद कर लीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित