बारां , नवम्बर 05 -- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी को जितायें।
श्रीमती राजे ने बुधवार को राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में प्रचार हुए कहा कि सिर्फ मोरपाल सुमन ही अन्ता विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं, बाकी प्रत्याशी अन्ता विधानसभा क्षेत्र के बाहर के हैं, इसलिए घर के बच्चे को जिताओ।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भी भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार और राजस्थान में भी भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार है इसलिए कड़ी से कड़ी को जोड़ने के लिए भाजपा प्रत्याशी मोरपाल को जिताओ। भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन निष्कलंक, सज्जन, निष्ठावान और सेवाभावी व्यक्ति हैं।
श्रीमती राजे ने कहा," यह अमीर और गरीब की लड़ाई है। धनवान और किसान के बीच का चुनाव है, इसलिए यहां के मतदाताओं पर पहला अधिकार स्थानीय और गरीब का है इसलिए विकास से जुड़ो, भाजपा से जुड़ो और मोरपाल को चुनो। राजे के साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।"उन्होंने कहा कि इससे पहले श्रीमती राजे ने भाजपा अन्ता देहात मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में अन्ता विधानसभा क्षेत्र वासियों ने भाजपा को पांच वर्ष के लिए चुना था। इसलिए अभी तो भाजपा के तीन वर्ष बाक़ी हैं। जनता से जो वायदे किए, वे सब हम आगामी तीन वर्ष में पूरा करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित