अलवर , जनवरी 07 -- राजस्थान में अलवर जिले में कड़ाके की सर्दी का असर दिखाई दे रहा है, कोहरे और गलन भरी सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

जिला प्रशासन ने कड़ाके की सर्दी के कारण प्राथमिक विद्यालयों में 10 जनवरी अवकाश घोषित कर दिया गया है। सर्दी का असर आमजन जीवन पर पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस सर्दी में फसलों में पानी दे रहे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे खेतों में अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में भी कई जगह अलाव का सहारा लिया जा रहा है। बुधवार को सुबह कोहरा ज्यादा था, जिसकी दृश्यता करीब 40 मीटर थी, लेकिन नौ बजे के बाद मौसम खुलने लगा और धीरे-धीरे कोहरे का असर कम हुआ। फिर भी गलन भरी सर्दी का असर कम नहीं हुआ। सर्दी का असर बाजारों में भी दिखाई दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित