बालोद , दिसंबर 09 -- छत्तीसगढ के बालोद जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए बालोद जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों के लिए सराहनीय एवं संवेदनशील कदम उठाया है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं में रह रहे बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और आश्रितों को गर्म कंबल वितरित किए गए।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिले की किसी भी संस्था में निवासरत हितग्राही को ठंड के कारण किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर तथा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम ने स्वयं संस्थाओं का दौरा कर जरूरतमंदों को गर्म कंबल प्रदान किए।
अधिकारियों ने सुखाश्रय वृद्धाश्रम, अपना घर वृद्धाश्रम, घरौंदा गृह (महिला एवं पुरुष), प्रशामक गृह तथा नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान लगभग 150 हितग्राहियों को गुणवत्तायुक्त कंबल वितरित किए गए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आश्रमों में रह रहे लोगों से आत्मीय बातचीत की और उनकी सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
कड़ाके की ठंड में गर्म कंबल पाकर आश्रमों में रह रहे बुजुर्ग और दिव्यांगजन काफी प्रसन्न दिखाई दिए और जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित