मेरठ , दिसंबर 30 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से गोवंश को बचाने के लिए मेरठ में उन्हें विशेष 'काउ कोट' पहनाए जाएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वी.के. सिंह के निर्देश के बाद यह कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। पूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए 25 हजार बोरों से गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) की महिला स्वयंसेविकाओं के माध्यम से ये 'काउ कोट' तैयार कराए जा रहे हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि गौशाला निगरानी समिति की बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सात दिनों के भीतर गौशालाओं में संरक्षित सभी गौवंश को ये 'काउ कोट' पहनाए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में ठंड के कारण गोवंश की मृत्यु नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए गौशालाओं में अलाव जलाने तथा बिजली और पानी की पर्याप्त एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी गो-गौशालाओं में छह-छह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिन्हें प्रदेश मुख्यालय लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, ताकि 24 घंटे निगरानी की जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गौशालाओं में कुल 5,121 गौवंश संरक्षित है। इसके अलावा शहर और देहात क्षेत्रों में सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश को भी नजदीकी गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित