मुरैना , दिसंबर 31 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कड़ाके की ठंड, शीत लहर और घने कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में आगामी तीन जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से जिले में कंपकंपाती ठंड, शीत लहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

उधर, घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई है और चालक लाइट जलाकर गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हैं। कोहरे के चलते बाजारों में कर्फ्यू जैसी स्थिति दिखाई दे रही है।

कंपकंपाती ठंड के कारण रात का तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। स्कूलों की छुट्टी घोषित होने से छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है। बताया गया है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 20 मीटर तक सिमट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित