जालौन , दिसंबर 7 -- उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब आत्महत्या से आगे बढ़कर हत्या के आरोप तक पहुंच गया है।

मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर अपने पति की हत्या करने या करवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। माया राय के अनुसार पांच दिसंबर की रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके पति को गोली लग गई है। वह परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचीं, जहां उनके पति के सिर में गोली लगी हुई थी। पत्नी का कहना है कि उनके पति पूरी तरह मानसिक रूप से स्वस्थ थे और आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा सबसे पहले उनके पति के आवास से बाहर निकलती देखी गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि रात 9:15 बजे मीनाक्षी शर्मा इंस्पेक्टर के कमरे की ओर जाती दिखी और 9:18 बजे कमरे से बाहर भागती नजर आई। यानी वह लगभग तीन मिनट तक कमरे के भीतर रही। बाहर निकलते समय वह चिल्लाते हुए बोली कि "साहब ने खुद को गोली मार ली" और इसके बाद मौके से फरार हो गई। जब पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे तो इंस्पेक्टर का शव मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ पड़ा था। उनकी सर्विस रिवॉल्वर पेट के ऊपर रखी थी और सिर में गोली आर-पार हो चुकी थी। हालांकि 9 एमएम पिस्टल की गोली कमरे से बरामद नहीं हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मीनाक्षी शर्मा की फरवरी 2026 में शादी तय है और वह इंस्पेक्टर पर शादी में 25 लाख रुपये खर्च कराने का दबाव बना रही थी। आरोप है कि वह निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। सर्विलांस जांच में मीनाक्षी के पास 3 मोबाइल और 4 सिम कार्ड मिले हैं, जबकि इंस्पेक्टर के पास 3 सिम पाए गए हैं। सभी के कॉल व चैट रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित