जम्मू , अक्टूबर 21 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए कठुआ जिले में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पुलिस थाना लखनपुर की एक टीम ने बिशोली मोड़ लखनपुर में एक जांच चौकी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल सवार दो लोग पंजाब से बिशोली मोड के रास्ते कठुआ की ओर आ रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 302.02 ग्राम हेरोइन जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया, जिसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हनीफ शाह पुत्र यूसुफ शाह निवासी भीमबर वन, कठुआ और हसन दीन पुत्र मोज दीन निवासी तरन, अमृतसर के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में लखनपुर पुलिस थाना में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है ओर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने लोगों से नशे के उन्मूलन के लिए आगे आने की अपील दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित