झालावाड़ , दिसंबर 25 -- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कारगिल युद्ध में सिद्ध कर दिया था कि भारत दुश्मनों को सबक़ सिखाना अच्छे से जानता है और उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया हैं।

श्रीमती राजे गुरुवार को झालावाड़ जिले के झालरापाटन में श्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना अटलजी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम थी और नदियों को जोड़ने की उनकी कल्पना बेमिसाल थी। उन्होंने कहा कि उनके सपनों को श्री मोदी ने साकार किया।

उन्होंने कहा कि अटलजी के समय वह मंत्री थी,इसलिए पोखरण में परमाणु परीक्षण उनके सामने हुआ। कठिन और अजीबोगरीब परिस्थियों में धैर्य बनाये रखना उन्होंने अटलजी से सीखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित