कटिहार, अक्तूबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के चल रहे दूसरे फेज के नामांकन के लिए कटिहार प्रशासन ने प्रत्याशियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मिडिया में बयान जारी किया कि बीस अक्टूबर तक दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख हैं । नामांकन दाखिला के लिए सामान्य कोटे के उम्मीदवारों को दस हजार , एससी- एसटी कोटे के प्रत्याशियों के लिए पाँच हजार नामांकन शुल्क निर्धारित हैं । उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और राज्यस्तरीय दलों के प्रत्याशियों के लिए एक एक प्रस्तावक और अन्य अभ्यर्थियों के लिए दस प्रस्तावकों की अनिवार्यता है।

श्री मीणा ने अपनी सूचना में भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस बताए और मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक हिस्सेदारी निभाएं।

गौरतलब है कि कटिहार में 2101774 मतदाता हैं, जो जिले में विधानसभा की सात सीटों पर चुनाव में नामांकित उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित