जम्मू , अक्टूबर 24 -- जम्मू संभाग में में यात्रियों की सुविधा और मांग पर कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का 29 अक्टूबर से रियासी रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वंदे भारत सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन कटरा और श्रीनगर के बीच केवल बनिहाल में रुकती है। अब दोनों दिशाओं में यह ट्रेन रियासी में दो मिनट के लिए रुकेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि इस नए ठहराव का उद्देश्य रियासी ज़िले से बढ़ती यात्री माँग को पूरा करना है, जो वैष्णो देवी मंदिर और दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज के निकट होने के कारण एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है। उन्होंने यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और एनटीईएस से परामर्श लेने की अपील की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत छह जून को कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित