सागर , दिसंबर 21 -- मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय के कटरा मस्जिद क्षेत्र में चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले कटरबाज गिरोह के मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त छुरा, 5 लीटर संदिग्ध जहरीली शराब और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा मस्जिद क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दहशत फैलाने की घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नीलेश पटेल पिता देवेंद्र पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी आवासीय कॉलोनी, धर्मश्री थाना मोतीनगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को पैदल थाने लेकर पहुंची, जिससे क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित