भोपाल कटनी , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के कटनी जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बजरंग दल कार्यकर्ता नीलेश रजक की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को परिजन से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं।

इसी बीच कटनी जिले के औद्योगिक नगरी कैमोर में कल हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी दोनों अपराधियों पर एनकाउंटर की कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि दोनों के घायल होने के कारण उन्हें जबलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

डॉ यादव ने इस मामले में सोशल मीडिया पर लिखा, ''हाल ही में जबलपुर में संभागीय बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह जी को कटनी जाकर शोक-संतप्त परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे उसके कृत्य का परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा।''दरअसल कैमोर में मंगलवार दोपहर बजरंग दल के कार्यकर्ता निलेश रजक पर दो नकाबपोशों ने गोलीबारी कर दी थी, जिसमें निलेश रजक की मौत हो गई। देर शाम तक निलेश रजक की मौत पर बवाल चला रहा। विजयराघवगढ़ और कैमोर दोनों इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल बना रहा।

देर रात तक पुलिस आरोपियों की तलाश में भटकती रही, इसके बाद पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि दोनों आरोपी कजरवारा गांव में छुपे हुए हैं। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों पर दबिश दी तो आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों आरोपी प्रिंस और अकरम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अभी भी कैमोर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित