कोरबा , दिसंबर 17 -- ) छत्तीसगढ़ में कटघोरा वनमंडल अंतर्गत चैतमा वनपरिक्षेत्र के बेरिउमराव गांव नीमपानी में मंगलवार देर रात जंगली हाथी के हमले में 60 वर्षीय महिला सुंदरी मझावार की मौत हो गयी।

वन विभाग से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुंदरी मझावार अपने घर के आंगन में सो रही थीं, तभी अचानक एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

इस घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वे जंगल या खेत की ओर अकेले न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित