कोरबा, अक्टूबर 09 -- ) कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात भारी वाहन (संभावित ट्रक) ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता (निवासी जटगा) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठे दूसरे युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा लखनपुर पेट्रोल पंप के सामने हुआ।

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और हादसे को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव है और तेज रफ्तार के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण एवं सड़कों की मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित