भुवनेश्वर , अक्टूबर 03 -- ओडिशा के कटक जिले के चौद्वार सर्किल जेल की सुरक्षा में हुई भारी चूक के कारण दो कुख्यात अपराधी गुरुवार देर रात जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गये।
ओडिशा के जेल महानिदेशक सुशांत कुमार नाथ ने इस घटना के बाद जेल के मुख्य पहरेदार और एक अन्य पहरेदार को निलंबित कर दिया है।
हुए विचाराधीन कैदियों की पहचान बिहार निवासी राजा साहनी और चंद्रकांत कुमार के रूप में हुई है। उन्हें जाजपुर जेल से चौद्वार मंडल जेल में स्थानांतरित किया गया था।
ये कुख्यात अपराधी चार जनवरी, 2025 को जाजपुर जिले के पानीकोइली में पांडा ज्वैलरी शॉप में सशस्त्र डकैती के आरोपी थे जहां उन्होंने कथित रूप से डकैती के दौरान गोलीबारी की थी जिसमें एक दुकान कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई थी।
सूत्रों ने कहा कि दोनों ने ड्यूटी पर मौजूद पहरेदार की अनुपस्थिति का फायदा उठाया, एक धारदार औज़ार से अपनी कोठरी की ग्रिल काट दी और रात करीब एक बजे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने कंबल और कपड़ों का इस्तेमाल करके जेल की ऊंची दीवार फांदी।
घटना के बाद, डीजीपी (कारागार) ने चौद्वार सर्किल जेल का दौरा किया और इस बात की जांच के आदेश दिए कि सुरक्षा उपायों के बावजूद कैदी कटर उपकरण कैसे प्राप्त करने और भागने में सफल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित