राजकोट , जनवरी 10 -- गुजरात में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) 11-12 जनवरी को राजकोट में आयोजित होगा।

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

श्री मोदी द्वारा निर्धारित भारत के 'पंचामृत' लक्ष्यों, वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता, देश की 50 प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति नवीकरणीय स्रोतों से, कुल अनुमानित कार्बन उत्सर्जन में एक बिलियन टन की कमी, 2030 तक कार्बन इंटेंसिटी में 45 प्रतिशत की गिरावट और 2070 तक नेट-ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन, को साकार करने की दिशा में गुजरात तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में गुजरात ने नीतियों, बड़े पैमाने की परियोजनाओं और नवाचार-आधारित पहलों के माध्यम से एक मज़बूत स्वच्छ ऊर्जा इकोसिस्टम विकसित किया है। इसी व्यापक दृष्टि के अनुरूप, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग (इपीडी) वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) में संवाद और विचार-विमर्श के लिए सेमिनार, राउंडटेबल और पैनल चर्चाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करेगा।

इस सम्मेलन के पहले दिन, 11 जनवरी को, ऊर्जा क्षेत्र में उभरते अवसरों और भविष्य की दिशा पर केंद्रित कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किये जाएंगे। इनमें 'ओशन ऑफ अपॉर्च्युनिटीज- ब्लू एनर्जी, ग्रीन फ्यूचर' विषय पर सीईओ राउंडटेबल, 'ग्रीन स्टार्टअप्स फायरसाइड चैट' और 'कार्बन टू क्रॉप्स: ग्रीनर मॉलीक्यूल्स, ग्रेटर यील्ड्स' शामिल हैं। साथ ही, एजेंडा में 'गुजरात- इंडियाज़ एनर्जी गेटवे: लीडिंग द कर्व इन ऑयल एंड गैस' पर भी चर्चा होगी।

इसके अलावा यहां आयोजित प्रदर्शनी-सह- व्यापार शो में कृषि के लिए दिन के समय बिजली आपूर्ति की सर्वोत्तम प्रथाओं, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन हेतु सुनिश्चित कनेक्टिविटी और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप में गुजरात के देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रदर्शित किया जाएगा।दूसरे दिन, 12 जनवरी को, सम्मेलन की शुरुआत प्रमुख कार्यक्रम 'सोलर डिविडेंड्स: पीएम-कुसुम एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सशक्तिकरण' से होगी, जो विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा को जन-आधारित अभियान के रूप में प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर जीयूवीएनएल और उसकी सहायक कंपनियों की सर्वोत्तम प्रथाओं पर आधारित एक संकलन का विमोचन किया जाएगा, कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होंगे और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लाभार्थियों, विक्रेताओं तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित