अलवर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान के वन मंत्री और अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कंपनी बाग में पार्क साफ करके स्वच्छता का संदेश दिया।

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्री शर्मा ने कंपनी बाग में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सबको शुभकामनायें देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को स्वतंत्रता के समान ही महत्व दिया था। उनके विचारों से प्रेरणा लेते हुए हम सबको अपने घर, मोहल्ले और शहर को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लेना चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री के सादगीपूर्ण जीवन और 'जय जवान-जय किसान' के मंत्र को याद करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कंपनी बाग परिसर में सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित