बैतूल , नवंबर 17 -- मध्यप्रदेश के बैतूल शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में जमा कचरे का अंबार अब स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गया है।

क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से मिलकर कचरा तत्काल हटाने और इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। लंबे समय से पड़े 1.36 लाख टन कचरे से उठती बदबू, मच्छर-मक्खियों का प्रकोप और फैली गंदगी लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है।

करीब एक सप्ताह पहले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और स्थानीय विधायक हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में कचरा निष्पादन की धीमी रफ्तार को लेकर नाराजगी जताई गई थी। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को शामिल करते हुए जांच दल बनाया था, जिसे सात दिनों में रिपोर्ट देनी थी, जो अब भी लंबित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित