बारां , जनवरी 05 -- राजस्थान में बारां के जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर और बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये छह एवं सात जनवरी को अवकाश घोषित किया है।
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष तोमर ने जिले में संचालित कक्षा एक से आठ तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों अध्ययनरत विद्यार्थियों का छह एवं सात जनवरी को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही लागू रहेगा। शेष अधिकारी कर्मचारी यथावत कार्य करते रहेंगे।
जिले में सभी संस्था प्रधानों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित