बारां , दिसम्बर 16 -- राजस्थान में झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को संसद भवन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात करके एनटीपीसी अन्ता में संचालित केंद्रीय विद्यालय की स्थिति पर चर्चा की ।

सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि श्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि चालू सत्र मेनिस विद्यालय की प्रथम एवं 11वीं कक्षाओं को बंद कर दिया गया है, जो क्षेत्र के शैक्षणिक ढांचे के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का भवन भी जर्जर हो चला है, इसका पुनर्निर्माण होना चाहिए।

सांसद दुष्यंत सिंह ने बताया कि इस सीबीएसई के इस विद्यालय में आसपास के ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा का वातावरण मिल रहा है। ऐसे में चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय विद्यालय को बंद नहीं किया जाए। प्रधान ने इस संबंध में जाँच करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित