सोनीपत , अक्टूबर 18 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र शनिवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित मेयर राजीव जैन के पैतृक निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी शकुंतला देवी जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को इस दुख की घड़ी में सहानुभूति दी।

श्री राव नरेंद्र ने कहा कि श्रीमती शकुंतला देवी जैन न सिर्फ अपने परिवार के लिए अपितु समाज के लिए भी प्रेरणा स्रोत थीं। उनका धार्मिक व सामाजिक योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

गौरतलब है कि 89 वर्षीय शकुंतला देवी जैन का निधन 17 अक्टूबर को एक निजी अस्पताल में हुआ था। श्रद्धांजलि देने वालों में राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और व्यापारी वर्ग के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री अनिल ठक्कर, मनीष ग्रोवर, विधायक इन्दुराज नरवाल, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पंवार, निर्मला चौधरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण संजीव दहिया, रोहतक मेयर राजकुमार वाल्मीकि, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य बृजलाल, तरसेम मित्तल, अशोक मित्तल, देवेंद्र कौशिक सहित अनेक पार्षद, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी जैन की रस्म पगड़ी शुक्रवार, 19 अक्टूबर को मुरथल रोड स्थित गीतांजलि गार्डन में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित