भरतपुर , दिसंबर 25 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में गम्भीर अपराधों में वांछित 20 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश भूत उर्फ राजेश मीणा को सवाई माधोपुर पुलिस ने अहमदाबाद (गुजरात) में गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने गुरुवार को कहा कि सवाई माधोपुर में हत्या के प्रयास, गोलीबारी, अपहरण, मारपीट, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों में वांछित वजीरपुर का रहने वाले राजेश सिंह मीणा के खिलाफ जयपुर, वजीरपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, दौसा सहित विभिन्न थानों में वर्ष 2014 से 2022 के बीच दर्ज कई मामलों में न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि राजेश मीणा पर जिला सवाई माधोपुर एवं जिला करौली पुलिस की ओर से कुल 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी अहमदाबाद में अपने किसी रिश्तेदार के पास छिप कर फरारी काटते हुए भेष बदलकर जूस के ठेले पर काम कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह फरारी के दौरान कपड़े चोरी करने के साथ भेड़-बकरियां चोरी करके जीवन यापन कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित