कोरबा, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भी भेजा था। अब कंवर ने साफ कर दिया है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वह चार अक्टूबर को रायपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
श्री कंवर ने कलेक्टर पर भ्रष्टाचार और 'हिटलरशाही' तरीके से प्रशासन चलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हैं और कई मामलों में अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि 400 महिला स्वसहायता समूहों और फर्जी मुआवजा प्रकरणों में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं।
वीडियो बयान जारी कर श्री कंवर ने कहा - "नवरात्रि के कारण मैं अभी तक धरने पर नहीं बैठ पाया, लेकिन चार अक्टूबर को रायपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने बैठूंगा। कब तक धरने पर रहूंगा, यह फिलहाल तय नहीं है। जनता का समर्थन मेरे साथ रहेगा।"पूर्व मंत्री की इस चेतावनी से राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है, क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री से सीधे तौर पर कलेक्टर को हटाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित