मुरैना , दिसंबर 31 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर से साढ़े छह लाख रुपये की अवैध देशी और विदेशी मदिरा बरामद कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बागचीनी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना से जौरा रोड की ओर एक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बागचीनी चौराहे पर चेक प्वाइंट लगाकर संदिग्ध कंटेनर को रोका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित