भिण्ड, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र में आज सुबह ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग और भिण्ड शहर का एक गोताखोर शामिल है। हादसा कंटेनर की दो बाइकों से टक्कर के कारण हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 11 बजे टेढ़ा की पुलिया के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें सौरा गांव निवासी सुनील बघेल (35), उनकी पत्नी सुनीता (32), बेटा छोटे (5) और बेटी अंशु (15) की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार भिण्ड के गोरी तालाब निवासी गोताखोर भोला खान की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर कुछ दूरी पर खड़ा मिला, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से फूप और भिण्ड क्षेत्र में शोक का माहौल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित