नरसिंहपुर , नवम्बर 24 -- मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज सुबह एक महिला की कंटेनर से टक्कर के बाद मौत के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
जिला मुख्यालय के कोतवाली पुलिस थाना के तहत एनएच 44 पर बांसकुंआरी तिराहे पर सुबह के समय एक कंटेनर ने महिला सुमनबाई (40) को टक्कर मार दी। मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
गांव के गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया तो हालात सामान्य हुए। पुलिस ने पंचनामा करके शव का पोस्टमार्टम कराया है। वही कंटेनर को पुलिस ने थाने लाकर जप्त कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित