अमृतसर/तरनतारन , नवंबर 30 -- कनाडा में रह रहे गैंगस्टर अमृतपाल बाथ की पत्नी कंचनप्रीत कौर के मामले में कोर्ट की कार्रवाई के बाद, पंजाब पुलिस ने रविवार को अपनी बात दोहराई कि उसकी गिरफ्तारी उसके पति के चलाए जा रहे क्रिमिनल सिंडिकेट में उसके एक्टिव शामिल होने के पक्के सबूतों पर आधारित थी और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक (जांच) तरनतारन रिपुतपन सिंह ने कहा कि पुलिस एफआईआर नंबर 100/2013 के मामले में कानून के मुताबिक आगे की जांच करेगी। तरनतारन के पुलिस स्टेशन झबल में मामला 208/25 दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी कंचनप्रीत कौर को अदालत ने रिहा करने का आदेश दिया था।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को आगे लेकर जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित