वाराणसी , नवंबर 24 -- बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत सोमवार को काशी पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ तथा काल भैरव मंदिर में मत्था टेका।
श्रीमती कंगना ने बताया कि यह उनकी धार्मिक यात्रा है और वे बाबा विश्वनाथ तथा मां पार्वती की नगरी में दर्शन-पूजन के लिए आई हैं।
काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं कंगना को देखते ही प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगे। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर और उठाकर सभी का अभिवादन किया।
मंदिर दर्शन के बाद कंगना ने काशी की संकरी गलियों में खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि वे बनारसी व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगी और शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगी।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उत्साहित कंगना ने कहा, "कॉरिडोर बनने के बाद बाबा का भव्य और दिव्य स्वरूप देखने को मिल रहा है। पहले जैसा मंदिर था, उससे कहीं अधिक भव्य और दिव्य हो गया है। काशी की स्वच्छता देखती ही बनती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित