पटना , दिसंबर 01 -- पटना जंक्शन क्षेत्र में लगातार बढ़ते वाहन दबाव, अव्यवस्थित पार्किंग और ऑटो- ई रिक्शा के अनियमित संचालन के कारण सोमवार से यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव लागू कर दिया गया है।
नई व्यवस्था के तहत कंकड़बाग की ओर से आने वाले ऑटो, ई- रिक्शा और अन्य सार्वजनिक वाहन अब पटना जंक्शन क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस मार्ग पर अब केवल निजी वाहनों को ही आने की अनुमति होगी।
नई व्यवस्था के तहत कंकड़बाग की तरफ से आने वाले सभी सार्वजनिक वाहन अब चिरैयाटांड़ पुल से नीचे उतरकर सीधे पटना जंक्शन फ्लाईओवर पर चढ़ेंगे। इसके बाद जीपीओ गोलंबर के रास्ते आर ब्लॉक गोलंबर तक जायेंगे। यहां से फिर आर ब्लॉक गोलंबर के पास यू- टर्न लेकर जीपीओ गोलंबर फ्लाईओवर से बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर के पास उतरेंगे और वहां से दायें मुड़कर पाल होटल के पास से यू- टर्न लेते हुये मल्टी लेवल/मल्टीमॉडल हब तक पहुंचेंगे।
रविवार को ट्रायल के दौरान कंकड़बाग से आने वाले सार्वजनिक वाहनों को मीठापुर फ्लाईओवर के रास्ते संचालित किया गया। इस प्रयोग से पटना जंक्शन पर जाम की स्थिति में काफी कमी देखने को मिली, जिसके बाद अब इसे नियमित रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
जंक्शन से कंकड़बाग लौटने वाले ऑटो- ई रिक्शा अब मल्टीमॉडल हब से निकलकर पाया नंबर चार, जीपीओ के नीचे से आर ब्लॉक होते हुये आर ब्लॉक गोलंबर के ऊपर चढ़ेंगे और वहां से चिरैयाटांड़ पुल के जरिये कंकड़बाग की ओर जायेंगे।
यातायात पुलिस ने एग्जीबिशन रोड के दोनों फ्लैंकों पर ऑटो और ई- रिक्शा के परिचालन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही पटना जंक्शन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर तक के बीच नो-पार्किंग क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि नये निर्धारित मार्गों का पालन करें, नो-पार्किंग नियमों का उल्लंघन न करें, जिससे जंक्शन क्षेत्र में यातायात सुचारु और जाम- मुक्त रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित