नैनीताल , अक्टूबर 07 -- उत्तराखंड के काशीपुर में औषधि नियंत्रक विभाग और पुलिस की विशेष इकाई (एसओटीएफ) को मंगलवार को नशीली दवाइयों के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी। विभाग ने नशीली दवाइयों बरामद होने के साथ एक कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औषधि नियंत्रक विभाग और कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल की ओर से गठित एसओटीएफ की संयुुक्त टीम की ओर से आज काशीपुर के आर्यनगर रोड स्थित माता गर्जिया मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। इस दौरान मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुईं।
मेडिकल स्टोर का मालिक सौरभ सारस्वत बरामद नशीली कैप्सूल के संबंध में टीम के समक्ष कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। औषधि नियंत्रक विभाग की ओर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि नशे के सभी स्रोत को नष्ट करने के ड्रग तस्करों के खिलाफ एसओटीएफ की ओर से आगे भी कार्यवाही की जायेगी।
संयुक्त टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक सुश्री निधि शर्मा के अलावा एसओटीएफ के उप निरीक्षक गणेश पांडे और उनकी टीम शामिल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित