जयपुर , दिसम्बर 06 -- राजस्थान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय ने शुक्रवार रात जयपुर स्थित एक फर्म पर कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ 73 लाख रूपए की नकली दवाईयां जब्त कर लीं ।
आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला ने शनिवार को बताया कि जीके एंटरप्राइजेज, जयपुर पर कार्रवाई करते हुए करीब तीन करोड़ 73 लाख रूपए की दवाइयों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि यह फर्म नकली एवं ग़ैर-मानक घोषित दवाओं टेबलेट विनसेट-एल एवं एल्गीविन-एम की बिक्री में संलिप्त पाई गई है।
यह भी पता चला है कि बिना लाइसेंस के औषधीय गतिविधियों का संचालन हो रहा था।मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित