औरैया , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश के औरैया में कल रात इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाकरपुर बोहरा गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे और राजगीर-मिस्त्री का काम करते थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर औरैया अशोक कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई है, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली औरैया के साथ सीओ नगर व पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस को मौके पर दो व्यक्ति मिले जिनमें भूप सिंह (30) पुत्र मान सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी एवं गंभीर रूप से घायल महाराज सिंह (40) पुत्र नाथूराम, निवासी खरका की मढ़ैया, थाना कोतवाली, औरैया को पुलिस द्वारा तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों मृतक खरका की मढ़ैया गांव के ही निवासी थे और एक साथ काम करके लौट रहे थे। बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
परिजनों से तहरीर प्राप्त कर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित