औरैया , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्र रावत और उनके पुत्र के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज करने और विवेचना करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, औरैया ने थानाध्यक्ष अजीतमल को दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मामला एक स्थानीय व्यापारी से करीब 29 लाख रुपए हड़पने और पैसा वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा है। व्यापारी का आरोप है कि वन क्षेत्राधिकारी और उनके बेटे ने यह राशि हड़प ली। जब व्यापारी ने अपना पैसा वापस मांगा, तो वन क्षेत्राधिकारी ने न केवल उसका व्यापार चौपट करने की धमकी दी, बल्कि अपने दफ्तर में ही उस पर प्राण घातक हमला भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित