औरैया , नवम्बर 07 -- उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा दिबियापुर में विकास वैली गेस्ट हाउस के पास मालगाड़ी कोरिडोर ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान केबिन की मड़ैया निवासी संगीता (40) पत्नी आनंद कुमार के रूप में हुई। पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने तत्काल महिला के परिजनों को सूचित किया।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति आनंद कुमार दिल्ली में ओला गाड़ी चलाने का काम करते हैं। महिला के परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं। महिला की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
पति आनंद कुमार ने फोन पर पुलिस को बताया कि हाल ही में उनकी कोई बहस नहीं हुई थी, और वह भी घटना के पीछे के कारण से अनभिज्ञ हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित