औरैया , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के थाना/कस्बा दिबियापुर के मोहल्ला संत रविदास नगर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद तीन माह पहले ससुराल आई एक महिला ने पति से विवाद के बाद अपने पांच साल के मासूम बेटे के साथ ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। महिला दो माह की गर्भवती भी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अनिल फफूंद रेलवे स्टेशन के पास फल की दुकान चलाता है। उसका कई साल से विधवा महिला पूजा (30) से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और वे कुछ समय लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। तीन माह पहले पूजा अपने पांच साल के बेटे दीपक (पहले पति का) के साथ अनिल के घर में रहने लगी थी। बताया जाता है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार रात खाना देने के बाद पूजा घर लौटी थी और पीछे से पति अनिल भी घर पहुंच गया। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद रात करीब 12 बजे पूजा अपने बच्चे दीपक के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंची और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर जान दे दी।

मृतका के परिजन इसे महज एक हादसा बता रहे हैं। उनके अनुसार, बुधवार रात आठ बजे पूजा अपने बेटे के इलाज के लिए ससुर और ननद से पांच सौ रुपये लेकर रेलवे लाइन पार करके डॉक्टर के पास गई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे वापस लौटते समय दिल्ली की तरफ से आई अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। लोगों में इतनी रात को डॉक्टर के पास जाने की बात पर संदेह बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित