औरैया , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूँद थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हमीरपुर जनपद के थाना जरिया निवासी धर्म सिंह देवरपुर स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी और ईंट ढुलाई का काम करते हैं। शनिवार को वह रोजाना की तरह काम पर गए हुए थे। उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवा झोपड़ी के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह पास ही रखी पानी से भरी एक बाल्टी के पास पहुँच गया और अचानक उसमें सिर के बल गिर गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित