औरैया , नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत एक सबमर्सिबल पंप रिपेयरिंग मिस्त्री की उसकी दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

गुरुवार सुबह जब मृतक का पुत्र दुकान पर पहुंचा तो उसने अपने पिता का रक्तरंजित शव देखा, जिसके चेहरे पर गहरे घाव थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है। वारदात की खबर फैलते ही दुकान के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहारी निवासी सुरेंद्र शर्मा (70) सर्विस रोड पर स्थित अपने दूसरे मकान में समर रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। उनका बाकी परिवार गांव के पैतृक मकान में रहता है। वह अपने पुत्र हरिओम के साथ काम करते थे।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम पुत्र हरिओम गांव वाले घर में चला गया। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पर आया, तो उसने देखा कि दुकान अंदर से बंद थी। गेट से झाँक कर देखने पर हरिओम के पैरों तले जमीन खिसक गई, उसके पिता सुरेंद्र शर्मा का रक्तरंजित शव अंदर पड़ा था। चेहरे पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित