नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शुक्रवार को विशाखापत्तनम में शीर्ष उद्योग मंडल सीआईआई के 30वें साझेदारी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे।
राज्य सभा सचिवालय की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह सम्मेलन 14 से 15 नवंबर तक चलेगा। सीआईआई ने इसका आयोजन केंद्र सरकार उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिल कर किया है।
सम्मेलन में भारत के व्यापार और निवेश के भविष्य को आगे की दिशा देने पर चर्चा के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किये गये हैं । इनमें विचारकों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों और वैश्विक साझेदारों को आमंत्रित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित