नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स सेक्टरों ने मौजूदा कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में 2.13 करोड़ वर्ग फुट नये ऑफिस स्पेस लिये और सालाना आधार पर इसमें 21.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी।वैश्विक प्रॉपर्टी सलाह कंपनी सैविल्स इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि साल के पहले नौ महीने में ऑफिस स्पेस में 5.53 करोड़ वर्ग फुट की वृद्धि हुई है।
सैविल्स इंडिया ने बताया कि तिमाही के दौरान 2.16 करोड़ वर्ग फुट नये ऑफिस स्पेस तैयार हुये जो पिछले साल की समान तिमाही से 11.9 प्रतिशत अधिक है। पहले नौ महीने का कुल आंकड़ा 5.5 करोड़ वर्ग फुट रहा। सैविल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक (औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक्स) ने कहा कि देश का औद्योगिक और वेयरहाउसिंग सेक्टर एक परिवर्तनकारी फेज में प्रवेश कर रहा है। साल 2025 और 2026 में ये मांग एवं आपूर्ति में नये कीर्तिमान कायम करने के लिए तैयार हैं।
ऑफिस स्पेस में कुल 2.13 करोड़ वर्ग फुट बढ़ोतरी में से 1.78 करोड़ वर्ग फुट की वृद्धि बड़े तथा मेट्रो शहरों में हुई जबकि 35 लाख वर्ग फुट की वृद्धि मझौले और छोटे शहरों में हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित