लखनऊ , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड से करोडों रुपये का ऋण प्राप्त कर निगम को 580 करोड़ रूपये का चूना लगाने वाले आरोपी को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्लू) ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि विजय केमिकल्स (इण्डिया) लिमिटेड के कार्यालय श्याम महल विश्राम बाजार मथुरा के प्रवर्तकों,निदेशकों और गारेंटर्स के द्वारा इथाइल एलकोहल एसिडिक एसिड इथाइल एसिड आदि के उत्पादन के लिये ग्राम बठेन कोसीकला तहसील ठाता मथुरा में इकाई की स्थापना के लिये वर्ष 1993 में पिकप से फर्जी प्रपत्रों के आधार पर करोडो रुपये का ऋण प्राप्त कर गबन किया गया था। इस सम्बन्ध में गोमतीनगर थाने में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुयी थी।
इस मामले की जांच ईओडब्लू को आवंटित हुई। जांच से प्रदेशीय औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड को 580 करोड़ सात लाख 57 हजार रुपये की आर्थिक क्षति पहुँचाये जाने के चार आरोपी दोषी पाये गये जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी सिलसिले में शरद प्रसाद चतुर्वेदी को बुधवार को थाना क्षेत्र सदर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित