जोधपुर , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में जोधपुर जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बस और एसयूवी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बस पलटने से करीब 30 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीनमाल का परिवार एसयूवी में सीकर की ओर जा रहा था कि सुबह चाडी गांव के पास एक मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गयी। इससे एसयूवी चला रहे भंवरलाल की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि टक्कर से बस भी पलट गयी, इससे उसमें सवार 20 से अधिक लोग घायल हाे गये। घायलों में 10 को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों का ओसियां के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 लोग सवार थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित