रायसेन , दिसंबर 11 -- भारत सहित पूरी दुनिया को अध्यात्म की नई ऊर्जा प्रदान करने वाले महान दार्शनिक आचार्य रजनीशचंद्र मोहन ओशो का 94वां जन्मोत्सव बुधवार को रायसेन जिले के ग्राम कुचवाड़ा स्थित ओशोधाम आश्रम में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव में देश-विदेश से बड़ी संख्या में ओशो अनुयायी पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

ओशो का जन्म रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के छोटे से ग्राम कुचवाड़ा में नाना के घर हुआ था। आचार्य रजनीश, भगवान रजनीश और ओशो नाम से विश्वभर में ख्याति प्राप्त ओशो ने अपनी बौद्धिक क्षमता और आध्यात्मिक विचारों से वैश्विक पहचान बनाई। उनका बचपन कुचवाड़ा में बीता और सात वर्ष की आयु के बाद वे गाडरवाड़ा, जिला नरसिंहपुर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित