हैदराबाद , अक्टूबर 13 -- एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर दुख व्यक्त करते हुए इसे उत्पीड़न और जाति आधारित भेदभाव का परिणाम बताया है।

श्री ओवैसी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि श्री कुमार ने अपने "अंतिम नोट" में कई वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लिया है। उन्होंने अधिकारी के परिवार, खासकर उनकी पत्नी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण प्रमाण है कि दलितों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं है, भले ही वे सेवाकाल में उच्चतम पदों तक पहुँच जाएँ।"श्री ओवैसी ने आग्रह किया कि आरोपियों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित